Bharatpur : भारत बनेगा फिर से जगद्गुरू: स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु


भारत बनेगा फिर से जगद्गुरू: स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

कामां 12 मई- श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु जी ने आज तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम में विश्व विख्यात संत श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के अग्रिम पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम में कहा कि भारत फिर से जगद्गुरु के पद पर प्रतिष्ठापित होगा! विभिन्न आक्रामक हमारे राष्ट्र से सोना,चाँदी,हीरे, जवाहरात,कोहिनूर व खज़ाने लूटकर ले गए लेकिन अध्यात्म ज्ञान अभी भी हमारे मनीषियों के मस्तिष्क में हैं उसका व्यवसाय बनाकर नहीं निस्वार्थ भाव से चंद लोग भी एकजुट होकर प्रचार प्रसार करने में जुट जाएँ तो भारत फिर से जगद्गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि धर्म विज्ञान सम्मत है ढकोसला नहीं, लोगों ने अपने तुच्छ स्वार्थों के लिए उसे ढकोसला बनाने का प्रयास किया है। धर्म और विज्ञान एक दूसरे के पूरक हैं भी यदि कह दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। धर्म से विज्ञान दूर होने पर ही ढोंग,पाखंड, अंधविश्वास,रूढिवादिताओं को प्रवेश मिलता है तथा विज्ञान से भी धर्म दूर होने पर ही ऐसा धर्मविहीन विज्ञान विकास का नहीं विनाश का कारण बनता है ।

                                         भारत बनेगा फिर से जगद्गुरू: स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व आज युद्ध की संभावनाओं के यंत्रणा काल से गुज़र रहा है हम सभी समस्त प्रकार की संकीर्णताओं और मतभेदों को त्यागकर आपसी प्रेम,एकता,सद्भाव व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। विश्व शांति के अग्रदूत हमारे प्यारे भारत वर्ष में आज अशांति दुर्भाग्यपूर्ण व चिंता का विषय है ! हम अशांति के घटक ना बने,शांति का साम्राज्य स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ,यहाँ शांति होगी व यही से एक बार फिर से शांति का संदेश सारी दुनिया में भारत की पवित्र धरा से ही पहुँचेगा।

यह भी पढ़ें :  कृषि महाविद्यालय सुवाणा मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

जगद्गुरु रहा है हमारा प्यारा भारत, आज कमियां भारत में नहीं हम भारतवासियों में आयी है विचारपूर्वक उन्हें दूर करें भारत फिर से जगद्गुरु के पद पर प्रतिष्ठापित होगा। पड़ोसी राष्ट्र को उन्होनें चेतावनी  देते हुए कहा कि पाक को अपने नापाक़ इरादे बदलने चाहिए। भारत को आतंक के साये में पिछले कई दशक से अघोषित युद्ध की स्थिति में झोंक रखा है। आए दिन होने वाली घुसपैठ आतंकवादी हमले आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप चलाकर सैनिकों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करके अमानवीयता की  सारी हदें तोड़ रखी है। इन नापाक़ हरकतों से बाज़ आएँ वरना हमेशा की तरह मुँह की खानी पड़ेगी। चीन को भी आगाह करते हुए कहा है कि यह भारत वर्ष तब का भारत वर्ष नहीं आज हमारी सैन्य शक्ति दुनिया में बहुत मज़बूत है  हमने कभी युद्ध नहीं चाहा हम पर हमेशा युद्ध थोपे गए। भारत सर्वे भवन्तु सुखिनः व विश्व बंधुत्व का भाव रखता है पृथ्वी ही नहीं संपूर्ण ब्रह्माण्ड में शांति चाहता है ।

भारत जैसे पवित्र राष्ट्र में जहाँ श्रीराम, श्रीकृष्ण जैसे अवतारों ने गाय की सेवा व पूजा करके महिमा प्रतिष्ठापित की हो , वहाँ गायों की दुर्दशा व गौ हत्या शर्मनाक है, जिस पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिये! जिस देश में वर्ष में दो बार नवरात्रि व विभिन्न मांगलिक अवसरों पर कन्या पूजन किया जाता हो, वहाँ कन्या भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध निंदनीय व शर्मनाक है! घटता हुआ लिंग अनुपात भविष्य के लिए चिंता का विषय है व कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध कठोर क़ानून बनने चाहिए तथा समाज में जागृति पैदा करने की आवश्यकता है! उन्होंने कहा आज लोग अधिकारों के लिए जागरूक हुए है अच्छी बात है लेकिन राष्ट्र व समाज के लिए अपने कर्तव्यों को भी पहचानें व पालन करें , तो और भी अच्छा होगा ! समाज की विभिन्न जटिलतम समस्याओं का राजनीतिकरण न करके आपसी प्रेम मेलजोल व सौहार्दपूर्ण  वातावरण में सुलझाने का प्रयास करें!

यह भी पढ़ें :  घर में छुपकर बैठा था जहरीला नाग, सपेरे ने कड़ी मशक्कत के साथ किया रेस्क्यू

कार्यक्रम में हज़ारों भक्तों ने महाराज जी के अग्रिम जन्मोत्सव की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई दी । कार्यक्रम में हज़ारों भक्तों के साथ साथ कुंवर दीप राज जी, पूर्व विधायक शमशुल हसन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती, चरण सिंह ठेकेदार, रोहतास सिंह, सर्वेश वकील, पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन, कनवाडा़ सरपंच शिव नारायण, निहाल मीणा, याकूब खान,डाक्टर महेश शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल अरोड़ा, तिलक अरोड़ा, उमा शंकर शर्मा, संजन जैन, रमन आर्य,मनु गुलाटी, ज्वाइंटस क्लब, अपना घर समिति व कामवन महिला मंडल की सभी सम्माननीय सदस्य, राजू फ़ौजी, बलदेव गुर्जर, रामेश्वर बैंसला, गोविंद गुर्जर, कांग्रेस व भाजपा के अनेक राजनेता, अनेक अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नानक चंद शर्मा , टेक चंद शर्मा, गोविंद सैनी, सुमन अरोड़ा व चंद्र भान वर्मा ने गुरू महिमा के अपने भजनों से उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर किया ।

P.D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now