
राज्य एएनएम एलएचवी महिला कार्मिकों का जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना
नर्सेज दिवस भी धरना स्थल पर मनाया
ग्रेड पे बढाने एवं पदनाम परिवर्तन की मांग को लेकर एएनएम व एलएचवी दे रही हैं धरना
भरतपुर-राजस्थान राज्य एएनएम एलएचवी एसोसिएसन एवम एएनएम एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान की महिला कार्मिकों ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।
धरना स्थल पर महिला नर्सिंग कर्मचारियों ने नर्सेज दिवस भी मनाया। नर्सेज की संस्थापिका नैटेंगल का जन्म दिन भी मनाया।
एएनएम एलएचवी महिला कार्मिकों की मांग है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पदनाम पब्लिक हैल्थ नर्स ऑफिसर किया जाए एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका का पदनाम सीनियर सर्किल हैल्थ नर्स ऑफिसर किया जाए। जिससे कार्मिकों को सम्मान मिले। इसी प्रकार एएनएम नर्सिंग संवर्ग का ग्रेड पे 2800 से 3600 व एलएचवी का ग्रेड पे 3600 से 4200 किया जाए। एएनएम कार्मिकों ने बताया कि राजस्थान सरकार को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद हमारी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होने बताया कि एएनएम एलएचवी कार्मिक ग्रेड पे एवं पदनाम परिवर्तन की मांग को लेकर काफी समय से प्रयासरत हैं। जिसे लेकर सरकार के प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन कोई भी मांग अभी तक पूरी नही हो सकी है। जिसे लेकर एएनएल एलएचवी एवं वीएचएस फीमेल अपनी मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठी हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रेखा कुन्तल सहित काफी संख्या में एएनएम एलएचवी मौजूद रहीं।
P.D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.