Bharatpur : राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक दिवस पर कोतवाली परिसर में हुई बैठक


राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक दिवस पर कोतवाली परिसर में हुई बैठक

बयाना 21 मई। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार शाम बयाना थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी एसपी दिनेश यादव, तहसीलदार अमित कुमार शर्मा और एसएचओ हरि नारायण मीणा मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि हम सभी भारतीय अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं। हमें आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने सभी वर्गों के बीच शांति सद्भाव कायम रखकर मानव जीवन को खतरे में पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं लगाना सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की सबसे बड़ी वजह बनता जा रहा है। जिसे पुलिस मुख्यालय ने भी गंभीरता से लिया है और इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जुर्माने से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना होगा। इसके साथ ही इलाके में बढ़ रही चोरियों की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से किसी भी वारदात का खुलासा करने में आसानी होती है। बैठक में व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल, सुभाष गुप्ता, राधेलाल शर्मा, दामोदर शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : वतन फाउंडेशन ने मदर्स डे पर आरंभ की जल सेवा

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now