विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं कार्यकर्त्ता – अलका गुर्जर
भरतपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रत्येक विधानसभा के मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बैठक आयोजित कर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है। बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में
भाजपा चिकसाना मंडल की कार्यसमिति की बैठक हाईवे स्थित होटल उदयविलास में आयोजित हुई । अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने की। चिकसाना मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ठेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता तन-मन के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। प्रत्येक बूथ के हर घर तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों, कुशासन, रीट पेपर लीक, किसान वादा खिलाफी सहित अन्य मुद्दों को उजागर करें । साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करवाएं और आमजन को पार्टी की रीति व नीतियों से अवगत कराएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के 5 साल पूरे होने को है लेकिन किसानों से किए हुए वादे को वह आज तक पूरा नहीं करा पाए साथ ही रीट पेपर लीक सरकार की कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाता है जिसने लाखों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है इन सभी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ऊल-जलूल बयान देते रहते हैं, पार्टी जनता के मुद्दों के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ लगाता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रही है और आगे भी हर मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता उदय सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह सोलंकी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, पार्षद श्यामसुंदर गौड़, मनोज भारद्वाज सहित मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.