Bharatpur; वीरेन्द्र को मिला सात जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Support us By Sharing

वीरेन्द्र को मिला सात जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

भरतपुर, 12 मई। तहसील वैर की ग्राम पंचायत हाथौडी के ग्राम जहाज निवासी दिव्यांग वीरेन्द्र ने गॉव में लगे मंहगाई राहत कैंप में आकर अपने सपनों को साकार करने के लिये मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड प्राप्त करने के हेतु शिविर में पहुॅचकर शिविर प्रभारी को अपनी व्यथा सुनाई जिस पर शिविर प्रभारी ने मेरा जन आधार कार्ड लेकर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कराई। वीरेन्द्र ने बताया कि मेरे परिवार में 4 सदस्य हैं मेरे पास आजीविका का कोई साधन नहीं है मैं शारीरिक रूप से विकलांग हूँ तथा चलने फिरने में असमर्थ हूँ मैं अब तक राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेन्शन ही मिल रही है जिससे में अपने परिवार का पालन पोषण बडी मुश्किल से कर पा रहा हूँ।
राज्य सरकार द्वारा मंहगाई से राहत देने के लिए से लगाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के बारे में मुझे अखवार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं। मैने पंचायत समिति वैर में स्थापित स्थायी मंहगाई राहत केन्द्र पर पात्र योजनाओं में रजिस्टेशन कराने हेतु सम्पर्क किया गया जिसमें मेरा उज्जवला गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्यपूर्णा फूड पैकेट योजना , मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमीत्र निशुल्क बिजली बिल योजना , मुख्यमंत्री चिरजीवी दर्घटना बीमा योजना ,मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन किया गया। इन योजनाओं का लाभ मिलने से मेरे परिवार को मंहगाई से राहत देने को जो कार्य राज्य सरकार ने किया हैं उसकी मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ।
P.D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *