Bharatpur : वृद्धावस्था पेंशन का शिविर में हुआ बायोमैट्रिक वार्षिक सत्यापन

Support us By Sharing

वृद्धावस्था पेंशन का शिविर में हुआ बायोमैट्रिक वार्षिक सत्यापन

भरतपुर, 25 मई। तहसील कामां के ग्राम जुरहरा निवासी राधा पत्नी रामफूल, मन्ती पत्नी छज्जूराम, कैलाश पत्नी अमरनाथ, अंजना पत्नी लखपतराम, अशरफी पत्नी बरकत, नसरी पत्नी ईशाक ने आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में कहा कि उन्हंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से आर्थिक सहायता के रूप में वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत है किन्तु उनका बायोमैट्रिक वार्षिक सत्यापन नहीं होने के कारण वृद्धावस्था पेंशन कई माह से रूकी हुई है।
शिविर प्रभारी ने प्रार्थियाओं की समस्या से अवगत होकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रार्थियाओं के पेंशन का बायोमैट्रिक वार्षिक भौतिक सत्यापन कर शिविर स्थल पर ही वृद्धावस्था पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया गया जिस पर प्रार्थियाओं ने कहा कि अब हर माह नियमित रूप से पेंशन राशि मिलने से हमें आर्थिक संबल मिल सकेगा।
प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प – 2023 शिविर के माध्यम से इस यादगार सौगात को देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हैं।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *