शंकुतला का 5 योजनाओं में हुआ पंजीयन
भरतपुर, 25 मई। तहसील पहाडी के ग्राम पीपलखेडा निवासी शंकुतला पत्नि मानसिंह ने कहा कि मेरे पास आजीविका का कोई साधन नही है। केवल मेहनत मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण बडी मुश्किल से कर पा रही हूँ ।
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मँहगाई से राहत देने के लिये गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पीपलखेडा पर मँहगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसकी जानकारी मुझे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हुई। मैने ग्राम पंचायत मुख्यालय पीपलखेड़ा में आयोजित मँहगाई राहत कैम्प पर पात्र योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु संपर्क किया जिसमें मेरा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है ।
उक्त योजनान्तर्गत लाभ मिलने से हम गरीबों को मँहगाई से राहत देने के कार्य सरकार ने किया है। यह प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य हैं। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ।
P. D. Sharma