संस्कार निर्माण एवं आत्मरक्षा शिविर में बालिकाओं को बनाया जाएगा सक्षम
बयाना 25 मई। बयाना कस्बे में आर्य समाज समिती की ओर से आयोजित संस्कार निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरूवार शाम को विधिवत रूप से हुआ। जिसमें आर्य जगत की कई महिला विद्वानों सहित स्थानीय समिती के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आर्यसमाज के पूर्व प्रधान कमल आर्य ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 31 मई को होगा। शिविर में दिल्ली से आई आर्य प्रशिक्षिका व विद्वान आचार्य अमृता आर्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को स्वधर्म व उनके कर्तव्यों का बोध कराने के साथ ही आर्य संस्कृति और धर्म की रक्षा व आत्म रक्षा के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज नई पीढी को उनके धर्म, कर्तव्य पारिवारिक व सामाजिक अनुशासन, चरित्र निर्माण और आत्म बल, तथा मूल संस्कृति व आत्म निर्भरता का ज्ञान कराना बहुत आवश्यक हो गया है। जिसके लिए आर्यसमाज की ओर से देश भर में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। समारोह में आर्य समाज समिती के प्रधान रविशंकर आर्य, महिला दल की अध्यक्ष सुनैना आर्य, आर्यविद्वान दामोदर आर्य, दयानंद आर्य, अनिल लोहिया, आदि भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma