Bharatpur : संस्कार स्कूल के छात्र निखिल खंडेलवाल ने किया कामां टॉप


दूसरे स्थान पर अनामिका स्कूल की चेष्टा जैन व तृतीय स्थान पर जाहनवी जुनेजा ने किया कब्जा

कामां-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में कामा उपखंड में संस्कार एजुकेशनल एकेडमी के छात्र निखिल खंडेलवाल ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अनामिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा चेष्टा जैन ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व अनामिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जाहनवी जुनेजा ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया है|
कामां उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्कार एजुकेशन एकेडमी के छात्र निखिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि वह उच्च शिक्षा लेकर आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है निखिल खंडेलवाल ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों द्वारा कराई गई पढ़ाई के अलावा वह घर पर नियमित छह-सात घंटे अध्ययन करता था इसके अलावा अपनी परचून की दुकान पर भी 3 घंटे रोजाना ड्यूटी नियमित ड्यूटी देता था| कामां उपखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजेश कुमार जैन की पुत्री चेष्टा जैन ने बताया कि वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है वह अपने विद्यालय अनामिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों द्वारा कराए गए अध्ययन के अलावा घर पर भी नियमित 8 घंटे अध्ययन करती थी उल्लेखनीय है कि चेष्टा जैन के पिता राजेश जैन अनामिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते हैं| वहीं दूसरी ओर प्रथम व द्वितीय स्थान पर कब्जा करने के बाद अनामिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्थापिका अंकिता सिंघल के नेतृत्व में चेष्टा जैन, अभिषेक राजपूत जाहनवी जुनेजा के माता सहित सभी मेधावी छात्र छात्राओं का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेत सिंह बघेल, इंद्रजीत, रवि गुर्जर कनवाडा, सीताराम शिवहरी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था|
P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now