देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दी श्रद्वांजलि, मृतक धौलपुर ६वीं बटालियन आरएसी में हवलदार
नदबई, २१ मई।कैमाशी बहरारेखपुरा के बीच अज्ञात वाहन की चपेट से हुए सडक हादसे में आरएसी हवलदार की मौत हो गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी के बीच शव को सडक पर रखते हुए जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा, पुलिस सीओ नीतिराज सिंह, बयाना सीओ दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइस करते हुए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए करीब एक घण्टे बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने उच्चैन सीएचसी पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौपा। बाद में पैतृक गांव अलीपुर में पुलिस सम्मान से शव का दाहसंस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर हवाई फायर करते हुए साथी पुलिसकर्मी को श्रद्वांजलि दी। जबकि, मृतक के पुत्र अंकित जाटव ने पुलिसकर्मी के शव को मुखाग्नि दी।
विभागीय सूत्रों की मानें तो गांव अलीपुर निवासी हवलदार तेजसिंह जाटव पुत्र कुंजी जाटव धौलपुर आरएसी छंटवी बटालियन में कार्यरत है। जो कि फिलहाल केबीनेट मंत्री भजनलाल जाटव के सुरक्षा गार्ड में ड्यूटी दे रहा। मृतक हवलदार बाइक पर भरतपुर पुलिस लाइन में उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा। इसी दौरान गांव कैमाशी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट से हादसा हो गया। जिसमें हवलदार की मौके पर मौत हो गई।
उधर, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने मृतक के पैतृक गांव अलीपुर में पहुंच शव को श्रद्वाजलि देते हुए परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद में अधिकारियों को कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार दीपा यादव, ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, लखनपुर थाना प्रभारी विशम्भर गुर्जर, उच्चैन थाना प्रभारी पंजाब सिंह, पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma