जहानपुर में प्रशासन गांव के संग शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
भरतपुर, 26 मई। राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत जहानपुर में आयोजित शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ हुआ,जो दो दिन तक आयोजित होगा। इस अभियान में क्षेत्र के अनेक गांव के लोग स्वयं तथा अपने गांव के कई प्रकार के कामों का समाधान करा रहे हैं साथ ही महंगाई राहत कैंप में राजस्थान की गहलोत सरकार के द्वारा लाभकारी 10 योजनाओं का लाभ उठाने को पंजीयन करा रहे हैं। कैंप में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। लोगों से निजी ,क्षेत्र के समस्याएं सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी सभी प्रकार की समस्याएं समाधान कर पात्र व्यक्तियों का राहत कैंप के तहत सरकार की 10लाभकारी योजना का पंजीयन करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस की गहलोत सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी- ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों को घर बैठे ही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जगह-जगह महंगाई राहत कैंप तथा पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांव के संग, शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहर के संग अभियान शुरू किए हुए हैं। जिनका सभी लाभ उठाएं। कैबिनेट मंत्री जाटव ने पात्र व्यक्तियों को महंगाई राहत कैंप के तहत पंजीयन हुए परिवार के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
वैर के उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा, वैर पंचायत समिति विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, तहसीलदार सुरेश चंद जाटव,नायब तहसीलदार अमित कुमार, जहानपुर के सरपंच हरेंद्र सिंह चौधरी,गोपीलाल सैनी, पूर्व संयुक्त निदेशक महेंद्रसिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा,भुसावर नगर पालिका चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि महेंद्रसिंह, महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर मनोरमा गोयर, आयोजना विभाग की बीएसओ मोनिका, वन विभाग के फॉरेस्टर आकाश शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मुरारी गौतम, विनोद शर्मा,सांख्यिकी विभाग के हेमंत सिंह, जहानपुर के ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा, लोकेंद्र सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।
P. D. Sharma