सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम की निकाली भव्य शोभायात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा आरतियां उतारी
विभिन्न झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
डीग 17 मई – सर्व ब्राह्मण समाज डीग के तत्वावधान में बुधवार को सांय 5 बजे डीग शहर के आर्य समाज गली स्थित राधा बल्लभ से विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस मौके पर शोभायात्रा में लगभग आधा दर्जन सजीव झांकियां सजाई गई।तथा पट्टेबाजी आकर्षक का केन्द्र रही।
शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना तथा बहार से आते विप्र बंधुओं का प्रतिक चिन्ह भेंट करते हुए भव्य स्वागत सत्कार किया गया।और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा राधा बल्लभ मंदिर से होते हुए घन्टा घर,चौधरी का कटरा, गोवर्धन गेट,पुरानी डीग,,राजकीय चिकित्सालय,गणेश मंदिर,पुरानी अनाज मंडी,लक्ष्मण मंदिर होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।इस मौके पर जगह – जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा स्वागत दरवाजे बनाये गये।और भगवान परशुराम की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई।
शोभायात्रा में भरतपुर, डीग, नगर, कामां, जुरहरा, गोपालगढ़, सीकरी, नदबई, कुम्हेर, भुसावर, कठूमर, सुन्दरावली, जाटौली थून, दांतलौठी, नाहरोली, सौंख(कठूमर),तसई, श्योरावली, गुलेना, थैरावर, सिनसिनी आदि स्थानों से ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किए जाने के साथ ही अन्य समाजों की तरह एकता कायम करने पर जोर दिया।
शोभायात्रा में युवा वर्ग भगवान परशुराम के जय घोष लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पंडित राम किशन शर्मा,बाबा गोपेश दास जी महाराज,डोरी लाल शर्मा ,मंजू शर्मा, लोकेश शर्मा, हरगोविंद शर्मा प्रमोद कुमार पाराशर कामा ,फंटू लाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ,प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना सुनील पीढ़ी ,राजेश शर्मा ,सोनू चौबिया कामा, नगर पवन प्रधान, प्रीतम शर्मा हीरा शंकर दरोगा वाइस चेयरमैन मनोहरी लाल शर्मा राकेश व्यास शिवराम शर्मा कृष्ण कुमार मुद्गल हरे कृष्ण एडवोकेट मुकुट बिहारी शर्मा विनोद शर्मा ,मोहन वंशी वाले,लक्ष्मण मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर,गोरी शंकर पाराशर ,सुरेश शर्मा पूंछरी,हरे कृष्ण , ब्रह्मानंद दाढ़ी वाला,शिवा गजिया नगर,भवानी शंकर शर्मा नाहरोली,जगदीश शर्मा,गंगाराम पाराशर,अरुण पाराशर कामां
सहित बड़ी संख्या में विप्रबंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल शर्मा प्रेम ने किया।
Amardeep Sain