Bharatpur : सामुदायिक भवन का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री गर्ग ने किया लोकार्पण

Support us By Sharing

मलाह गाँव की जाटव बस्ती में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री गर्ग ने किया लोकार्पण

भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के मलाह गांव की जाटव बस्ती में विधायक निधि के 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और विश्वास दिलाया कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि मलाह ग्राम पंचायत क्षेत्र में सडकों का निर्माण, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य विकास कार्य करायें और गांव के विद्यालय में नये विषय आगामी शैक्षिक सत्र से खुलवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गांव में जाटव बस्ती एवं माली बस्ती में सामुदायिक भवन स्वीकृत किये गये थे जिनमें से जाटव बस्ती में बनाये गये सामुदायिक भवन का कार्य पूरा होने के बाद इसका लोकार्पण किया गया है जिसका उपयोग समाज के लोग सामाजिक कार्यों में कर सकेंगे। माली समाज के लिए बन रहे सामुदायिक भवन का कार्य भी शीघ्र पूरा हो जायेगा। इसके अलावा अम्बेडकर भवन के जीर्णोद्वार का कार्य पूरा करा दिया गया है।
डॉ. गर्ग ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने बालक-बालिकाओं  को नियमित रूप से स्कूल भेंजे ताकि वे शिक्षित होकर परिवार व समाज के विकास में भागीदार बन सके। उन्होंने भरतपुर में आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा व योग महाविद्यालय, आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज, मेडीकल नर्सिंग कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, पशु चिकित्सा महाविद्यालय पब्लिक हैल्थ कॉलेज स्वीकृत कराये जा चुके हैं जो शीघ्र शुरु होंगे। इनमें से आयुर्वेद महाविद्यालय ने कार्य शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए भरतपुर डेªनेज परियोजना स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इस  अवसर पर डॉ. गर्ग का ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विजयसिंह सांखला, सरपंच दौलतराम गुर्जर आदि उपस्थित थे।
P. D. Sharma

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *