मूर्ति चोर प्रकरण में एक जना पकड़ा
– जयपुर से हुई थी दो साल पहले चोरी
– बोगस ग्राहक-आरोपी के मध्य 5 करोड़ का सौदा
– एसपी श्यामसिंह और थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह की सराहना
भरतपुर-एसपी श्याम सिंह की टीम और जिले के थाना प्रभारी व पुलिस भरतपुर जिले में आए दिन ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार रही है और साथ ही बड़े -बड़े खुलासा कर रही है। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में हलैना के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत की टीम ने जयपुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर से दो वर्ष पहले श्री दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुई अष्ट धातु की मूर्तियों में से दो मूर्तियों को बरामद करने में सफलता हासिल कर मूर्ति चोर प्रकरण में एक आरोपी को पकड़ा है। भगवान महावीर की अष्ट धातु की मूर्तियां बरामद और आरोपी के पकड़े जाने की भनक लगते ही देश-विदेश के जैन समुदाय सहित क्षेत्र के सभी लोग भरतपुर पुलिस की सराहना कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा बरामद की गई मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड रुपए से भी अधिक बताई जाती है। पुलिस ने एक कांस्टेबल को गुजरात का मूर्ति खरीदार और बोगस ग्राहक के रूप में आरोपी के पास भेजा,आरोपी ने दोनों मूर्तियों का 5 करोड़ में सौदा तय भी कर दिया और पुलिस के स्वयं का घेराव देख कर आरोपी हक्का- बक्का रह गया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला था कि हलैना थाना क्षेत्र के गांव नगला जाटव नयागांव माफी का एक जना कई दिन से मूर्तियां बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है और उसके पास दूर- दूर से कई लग्जरिया गाड़ी आ रही है। भनक लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह,अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा और सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह शेखावत सहित पुलिस आला अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी श्याम सिंह जी के निर्देशन पर स्पेशल पुलिस टीम गठित की गई,जिस टीम में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत पुलिस सर्किल नदबई के एएसआई हरवीर सिंह, हलैना के थाना कांस्टेबल गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह सोलंकी को शामिल किया गया। कांस्टेबल अभिषेक सिंह को बोगस परख ग्राहक गुजरात का मूर्ति खरीदार बनाकर नगला जाटव नयागांव माफी भेजा गया। जहां इस बोगस ग्राहक ने मोबाइल से आरोपी को गांव के जंगल में एक डिपबोर पर बुलाया। जो आरोपी इसी गांव का निवासी विजेंद्र पुत्र हरवंशी जाटव है। आरोपी ने बोगस ग्राहक दोनों मूर्तियां दिखाएं और आरोपी तथा बोगस ग्राहक के मध्य 5 करोड़ रु का सौदा तय हो गया। उसी समय पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराव कर उक्त आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से अष्टधातु की मूर्तियां बरामद कर ली गई। ये फरवरी 2021 में गांधीनगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में दिगंबर जैन मंदिर से चोरियां हुई थी और एक साथ चार मूर्तियां चोरी हुई थी जिस चोरी का मामला एक सेवक ने गांधीनगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था। गांधी नगर थाना पुलिस ने मूर्ति चोरी के मामले में 12 जनों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से चोरी हुई 4 मूर्तियों में से एक मूर्ति को भी बरामद करने में सफलता हासिल की थी।चोरी गई शेष मूर्तियों की तलाश और चोरों की पकड़ में पुलिस लगी हुई थी। उन्होंने बताया की पुलिस ने 21 मई को जैन समुदाय के भगवान महावीर जी की दो मूर्तियां बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया गया है। ये मूर्तियां जयपुर महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्तिया थी। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित से दो साल पहले 2021 में महावीर नगर से चोरी हुईं भगवान महावीर की करीब 5 करोड़ की कीमत की अष्टधातु की दो मूर्तियां को हलैना भरतपुर में पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नदबई व हलैना पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में बोगस ग्राहक बनकर की गई । पुलिस की इस कार्यवाही के बारे में बताया गया है कि एएसपी नदबाई सर्कल हरवीर सिंह को मिली सूचना के बाद दोनों प्रतिमाएं हलैना थाना इलाके के नगला जाटव नयागांव माफी गांव से बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी बिजेंद्र जाटव पुत्र हरवंशी जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन मूर्तियों का सौदा करने की फिराक में था। बताया गया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भगवान महावीर की ढाई सौ साल पुरानी अष्टधातु की दो प्रतिमाएं बेचने की फिराक में है। जानकारी के बाद पुलिस ने हलैना थाने के कॉन्स्टेबल अभिषेक सोलंकी को गुजरात का मूर्ति खरीदार बनाकर आरोपी से संपर्क किया। आरोपी बिजेंद्र ने अभिषेक को नगला जाटव नयागांव माफी गांव के ट्यूबवैल पर बुलाया। अभिषेक वहां ग्राहक बनकर पहुंचा और आरोपी से मूर्तियां दिखाने की बात कही। आरोपी ने मूर्तियां दिखाईं। मूर्तियां ऑरिजनल लगीं तो 5 करोड़ में सौदा तय हो गया। इसके बाद अभिषेक ने मौका पाकर हलैना पुलिस टीम को सूचना दे दी। पुलिस की टीम ने गांव में धावा बोल दिया और उक्त आरोपी को दोनो मूर्तियों के साथ पकड़ लिया। कार्यवाही टीम में हलैना थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह, एएसपी नदबई सर्कल हरवीर सिंह, थाना हलैना के कान्स्टेबल गोविंद सिंह,नरेंद्र कुमार, अभिषेक सोलंकी शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि धारा 102 के तहत मूर्तियों को बरामद कर लिया गया और आरोपी तथा मूर्तियां बरामद की सूचना गांधीनगर जयपुर पुलिस को सूचना दे दी गई सूचना पर गांधीनगर जयपुर पुलिस टीम स्थानीय थाना पर आई और आरोपी को अपने साथ ले गई।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.