Bharatpur : जिला कलक्टर ने आरबीएम चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण


जिला कलक्टर ने आरबीएम चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर, 04 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाबू राज बहादुर मेमोरियल चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भवन निर्माण के कार्य में पूर्ण गुणवत्ता एवं समय पर किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों एवं संवेदक को दिये। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने के लिए नियमित निगरानी रखने तथा संवेदक के माध्यम से श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये जिससे निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने संवेदक को निर्देश दिये कि वे निर्माण स्थल पर प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों का डे-प्लान बनाकर दें जिससे कार्य पर नियमित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक को ये निर्देश दिये कि वे निर्माण कार्यों का आरएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए निगरानी रखें। जिला कलक्टर ने मौके पर भवन निर्माण के ले आउट प्लान एवं कार्यादेश का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, आरबीएम चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान सहित आरएसआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  क्रांतिकारियों के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता- डा. मंजु

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now