जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किया हैलीपेड एवं सभा स्थल का निरीक्षण
भरतपुर, 08 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गुरूवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित सीकरी यात्रा को मद्देनजर रखते हुए शिविर स्थल एवं हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सीकरी यात्रा के दौरान हैलीपेड एवं सभा स्थल पर सैफ हाउस तैयार करने, डी का निर्धारित नियमों के तहत निर्माण करने, अधिकारियों, विशिष्ट आमंत्रितों, मीडियाकर्मियों एवं आमजन हेतु बनाये गये ब्लॉकों, मंच एवं बैरीकेटिंग की व्यवस्थाओं के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ले आउट प्लान तैयार कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने, सभा स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल, पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, सभा स्थल की सफाई, अग्निशमन वाहन एवं चल शौचालय सहित अन्य व्यवस्था हेतु नगर पालिका सीकरी एवं सुरक्षा ,यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु पर्याप्त जाप्ता लगाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा सभा स्थल पर एम्बूलेंस मय चिकित्सकीय दल एवं जीवनरक्षक दवाओं सहित खाद्य जॉच संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखते हुये निर्धारित समय पर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री की यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा प्लान तैयार करें जिसके हिसाब से बैरीकेटिंग एवं पर्याप्त संख्या में जाप्ता लगाया जा सके।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, मंहगाई राहत कैंप प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी साथ रहे।
P.D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.