Bharatpur : जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के दिये निर्देश


जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के दिये निर्देश

भरतपुर, 9 जून। जिले में शुक्रवार की दोपहर आये तेज अंधड़ एवं बरसात से हुए नुकसान, आम रास्तों के बंद होने एवं विद्युत पोलों के गिरने की घटना संबंधी जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने नगर निगम आयुक्त एवं नगर विकास न्यास के सचिव के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने शहर के जनाना अस्पताल. लोहागढ किला, केतन गेट, रेडकॉस सर्किल, कुम्हेर गेट, हीरादास, काली की बगीची एवं जवाहर नगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गिरे हुए पेडों एवं विद्युत पोलों को तत्काल हटाकर आवागमन सुचारू कराने के निर्देश दिये साथ ही विद्युत लाईनों को शीघ्र दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह शीघ्र क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा क्षेत्र में आवागमन, विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल व्यवस्था को व्यवस्थित करें तथा क्षेत्र में तेज अंधड एवं बारिश के कारण हुए जान-माल एवं पशुहानि के संबंध में तत्काल रिपोर्ट भिजवायें साथ ही पीडित परिवारों को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें जिससे पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा सके। उन्होंने आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आधी अंधड एवं बारिश से विभागीय तंत्र में हुए नुकसान का आंकलन कर तुरन्त ठीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आकस्मिक कार्यदलों का गठन करें जिससे आपदा के समय व्यवस्थाओं को बनाया रखा जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा की गई चेतावनी को देखते हुए सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनेको धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now