प्रदेश के पहले ग्रीन बजट के क्रियान्वयन की दिशा में भरतपुर जिले ने बढाया कदम


जिला कलक्टर ने केवलादेव घना पक्षी विहार में किया ई-बाइकिंग सुविधा का शुभारंभ

भरतपुर, 20 फरवरी। प्रदेश में दीर्घकालीन सतत विकास सुनिश्चित करने, विकास योजनाओं में ग्रीन ग्रोथ के सिद्धांत का समावेश करने तथा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रदेश को हरित राजस्थान बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 में पेश के लिए गए पहले ग्रीन बजट की जिले में क्रियान्विती शुरू हो गई है।
प्रदेश के पहले ग्रीन बजट की क्रियान्विती की कडी में गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने देशी विदेशी सैलानियों के लिए भरतपुर के केवलादेव घना पक्षी विहार में ई-बाइकिंग और ई-साइकलिंग सुविधा का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप ई-बाइकिंग और ई-साईकलिंग शुरूआत की गई है। राज्य बजट में भरतपुर को क्लीन एण्ड ग्रीन इको सिटी में शामिल किया गया है। इसी कडी में यह सुविधा शुरू की गई है। इससे यहाँ आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को भ्रमण में सुविधा मिलेगी।
इस दौरान आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, डीएफओ मानस सिंह, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अंशुमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  मांस एवं मदिरा की दुकान बंद रखने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now