Bharatpur : जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला समीक्षा समिति एवं विशेष जिला समीक्षा समिति का आयोजन

Support us By Sharing

जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला समीक्षा समिति एवं विशेष जिला समीक्षा समिति का आयोजन

भरतपुर, 8 जून । जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं विशेष जिला समीक्षा समिति की वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती महावर ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसएचजी के बचत खाते खोलने, ऋण स्वीकृत करने एवं क्रेडिट लिंकेज की ऋण पत्रावलियों को समय पर सकारात्मक एवं संवेदनशील होकर संवितरण करें इसके साथ ही उन्होंने बैंक प्रबंधकों को प्रभावी ऋणधारियों जो ऋण भुगतान करने में सक्षम हों, ऋण वसूली के प्रकरण रोडा एवं राको एक्ट के तहत तैयार संबंधित उपखण्ड अधिकारीयों एवं तहसीलदारों के न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे ऋण वसूली में गति लाकर एनपीए के अनुपात को कम किया जा सके। उन्होंने समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को ऋण वसूली में पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा अनर्जक आस्ति वाले ग्रामीण, सरपंच एवं अन्य की सूची बैंकर्स प्रदान करें जिससे उनके विरूद्व वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाई जाये तथा महिला स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता से ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक संबल मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारीयों एवं तहसीलदारों को भी निर्देश जारी किये की रोडा एंव राको एक्ट के तहत बैंकों की ऋण वसूली में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अनर्जक आस्ति वाले ग्रामीण, सरपंच एवं अन्य की सूची बैंकर्स प्रदान करें जिससे उनके विरूद्ध वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाई जाये। अध्यक्ष महोदय द्वारा वार्षिक साख योजना एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं पर बल दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकर्स व संबंधित विभाग द्वारा समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने वाले व्यक्तियों को ट्रैस आउट कर बैंकों में संपर्क करने हेतु प्रेरित करें। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों एवं सफाईकर्मियों का सहयोग लेकर क्रेडिट कार्ड योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएं। उन्होंने वार्षिक साख योजना एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं पर बल दिया गया | सदस्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जिले की बैंकों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र में आवंटित लक्ष्य का 117% उपलब्धि हासिल करने पर बैंकर्स की प्रशंसा की साथ ही स्वयं सहायता समूहों को दिये गये ऋणों की शत-प्रतिशत वसूली हो रही है एवं अनर्जक आस्ति नगण्य है।
बैठक के अंत में पंजाब नैशनल बैंक के उप मण्डल प्रमुख श्री सिंह द्वारा सदन को आश्वस्त किया की बैंकों की कार्य प्रणाली में उतरोत्तर वृद्धि होगी तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की ऋण पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक रूप से निपटान किया जायेगा।
बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के उप मण्डल प्रमुख श्री उपेन्द्र सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी श्री अखलेश तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र जैन, डीडीएम नाबार्ड श्री राजेश कुमार मीना, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री बी.एल. मीना, डीपीएम राजिविका के. एल. जाटव, वरिष्ठ प्रबंधक श्री ओ. पी. मौर्य, पीएनबी आरसेटी डायरेक्टर श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सीएफएल सेन्टर के सेन्टर मैनेजर श्री जी आर चौधरी एवं सभी बैंकों के जिला समंवयकों द्वारा भाग लिया गया

P.D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *