रामकथा में परमपूज्य श्री कृष्णानंद जी महाराज वृन्दावन ने किया मंगल पदार्पण
कथा के आठवे दिन भक्तजनों के भारी सैलाब के लिए श्री रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से सवरी प्रेम, बाली वध सहित सुन्दर काण्ड का मंगल वाचन हुआ निस्सारित
नदबई. कस्बा स्थित सुभद्रा सेवा कुंज के प्रांगण में क्षेत्र सहित समस्त भक्त जनों को भगवान श्री राम की कथा का अमृत पान कराने के लिए टैगोर शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित राम कथा के आठवे दिन शुक्रवार को कथा प्रवचक जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा अपने श्री मुख से सवरी प्रेम, बाली वध एवं सुन्दर काण्ड का रसमय वाचन निस्सारित कर भक्तजनों को सनातन भक्तिरस से सरोवार कर दिया गया।
कथा प्रसंग के उपलक्ष्य में शुक्रवार को चरणवंदना हेतु प्रमुखता से पधारे परम पूज्य श्री स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने प्रभु चरणों में लगाई हाजिरी
जगतगुरु से भगवान एवं भक्त की एक दूसरे के प्रति श्रद्धा एवं भक्तिमय भावों की जगतगुरु के मुखारविंद से अमृतवाणी द्वारा सवरी प्रेम, बाली बध एवं सुन्दर काण्ड का रसपूर्ण श्रवण करने के लिए दोपहर से ही दूरदराज सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं सहित सनातन धर्म रक्षक समस्त संतो का आगमन शुरू हो गया। लगातार रूप से नदबई की धरा को अपने चरण कमलों से पवित्र भूमि में परिवर्तित करने वाले अकल्पनीय संतों का आगमन भक्तजनों के लिए चिरस्थाई एवं उनके जीवन का अविस्मरणीय समय बन गया है । कार्यक्रम के आयोजक सतीश चंद शर्मा ने बताया की आज शुक्रवार को रामकथा के 8वें दिन जगतगुरु भद्राचार्य जी के मुख से निस्सारित होने वाली भक्त एवं भगवान की परस्पर श्रद्धा एवं विश्वास की मनोहारी कथा सवरी प्रसंग सहित बालीबध एवं सुन्दरकाण्ड का श्री गुरुमुख से रसपान करने हेतु श्री कृष्णानंद जी महाराज वृंदावन द्वारा पदार्पण कर भक्तों को साक्षात दर्शन प्रदान किये गये।।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.