तेज आंधी व बारिश से जगह-जगह हुआ नुकसान, विद्युत विभाग के करीब 80 पोल हुए छतिग्रस्त
बयाना 10 जून। बयाना उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खासा नुकसान हुआ है। इसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर छप्परपोश और टिनशेड आंधी से उड़ गए। वहीं एक गांव में आंधी के चलते बिजली तारों में हुए शार्ट सर्किट से एक छप्परपोश घर में आग लग गई। अंधड़ से डिस्कॉम के करीब 80 बिजली पोल गिर गए और 15 छोटे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली नहीं आने से पेयजल संकट भी गहरा गया है। इससे डिस्कॉम को करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। डिस्कॉम की टीम है ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर बिजली बहाली के काम में जुटी हुई है। अंधड़ से गांव नगला भांड में लगा आरओ प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया। प्लांट की टिन की दीवारें उड़ गई। वहीं कई स्थानों पर हरे पेड़ धराशाई हो गए। इसी तरह गांव ध्वजा मोरोली में अंधड़ के दौरान बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से विनोद सेन के छप्पर पोश रिहायशी घर में आग लग गई। आगजनी में घर में रखा अनाज, बिस्तर, कपड़े, चारपाई, बर्तन आदि घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी-पानी डालकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि अंधड़ से डिस्कॉम के करीब 80 पोल टूट गए हैं। वहीं 15 छोटे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे फिलहाल खेड़ली गड़ासिया, खूंटखेड़ा, महरावर, कोट आदि आधा दर्जन बिजलीघरों की बिजली सप्लाई बंद है। डिस्कॉम की टीमें फील्ड में राहत कार्य में जुटी हुई हैं। देर शाम तक लगभग सभी बिजलीघरों की बिजली सप्लाई सुचारु होने की संभावना है।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.