Bharatpur : हेलक सहित आस पास के ग्रामीणों ने विधायक का माला साफ़ा पहना कर किया स्वागत


देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक ने कुम्हेर के गाँव हेलक में श्रीमद भागवत कथा के समापन पर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की

कुम्हेर।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कुम्हेर के गाँव हेलक गाँव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन पर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की वही हेलक सहित आस पास के ग्रामीणों ने विधायक का माला साफ़ा पहना कर स्वागत किया और आस पास के गाँव के लोगों के प्रतिमण्डल ने विधायक को झारौली से देवी मन्दिर की ओर हिन्डोला सीमा तक बनवाने के लिए ज्ञापन प्रसित किया ग्रामीणों ने बताया की यह सड़क nh21 सहित भरतपुर को सेवर होते हुए जोड़ने वाली मुख्य सड़क है यह सड़क पिछले काफी लम्बे से जर्जर पड़ी हुई इस सड़क मार्ग से हेलक सहित आस पास के ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है वही विधायक ने सड़क की समस्या पर ग्रामीणों से कहा की जल्द ही इस सड़क को लेकर pwd मंत्री भजनलाल जाटव जी को पत्र लिख कर इस सड़क को बनवाने का भर कम प्रयास करूंगा आपने जिस विश्वास के साथ मुझे अवगत कराया है यह मेरा फर्ज बनता है की आपके विश्वास पर खरा उतरू मेरी विधानसभा आपके कुम्हेर से सटी हुई विधानसभा है आप देख सकते हो की मेरी अकेली नदबई विधानसभा के लिए 850 करोड़ की सड़क अब तक मिल चुकी है पिछले 40,50 साल में इतना विकास नही हुआ जितना मेरे 4 साल के कार्यकाल में हुआ है कुम्हेर से नदबई का मुख्य मार्ग पिछले काफी लम्बे समय से पूरी तरह जर्जर पड़ी हुई थी लोगों ने कुम्हेर नदबई सड़क की बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी उसी सड़क पर खेरली नदबई कुम्हेर का कार्य लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से अच्छी गुणवत्ता के साथ चल रहा है।वही विधायक ने भागवत कथा वाचक पंडित हरिशरण जी महाराज का माल्या अर्पण कर आशीर्वाद लिया और कहा की भागवत कथा के श्रवण से समाज में व्याप्त कुरुतियों को समाप्त करने की शक्ति मिलती है और समाज के अन्दर भक्ति भावना की नई चेतना जागृत होती है और ईश्वर के प्रति आस्था परसपर बनी रहती है समाज में ऐसे भक्ति मय कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे आपसी भाई चारा मजबूत होता है एवं सदभावना को बडावा मिलता है इस मौके पर रामवीर ,मुकेश , बंटी,डॉ.गजेंद्र, उदय सिंह, रघुवीर बुचाका, राजाराम, राजेश कसानाकसाना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहकमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now