भरतपुर जेल चौथ बसूली प्रकरण

Support us By Sharing

भरतपुर जेल चौथ बसूली प्रकरण

कोर्ट ने दिया आदेश, एडिशनल एसपी करेंगे मामले की जाँच-राजा भईया

कोर्ट ने एडिशनल एसपी को सौंपी मामले की जाँच-राजा भईया

भरतपुर-मेहनत एक ना एक दिन रंग लाती ही है दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने इस कहावत को चरित्रार्थ साबित कर दिया है भरतपुर सेन्ट्रल जेल मे जेलर पूरनचंद शर्मा जेल प्रहरी महेश व उनके साथी कैदी गुर्गो द्वारा अन्य बंदियों से मारपीट करने उन्हें प्रताड़ित करने, उन्हें जेल मे अच्छा भोजन देने, उनका जेल रिकॉर्ड खराब करने की धमकी दे डरा धमका कर उनसे एवं उनके परिजनों से फोनपे, पेटीएम व गूगलपे आदि से मोबाईल एप द्वारा अवैध चौथ बसूली करने की जाँच अब जिले के एडिशनल एस पी करेंगे! इस बाबत आज पत्रकारों को प्रेस नोट व कोर्ट आदेश की सत्यप्रति देते हुए यह बात इस पूरे प्रकरण का खुलासा करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजा भईया ने बताई उन्होंने बताया की इस बाबत उन्होंने सभी संबन्धित पुलिस अधिकारियो को लिखित शिकायतें तथ्यों सहित की थी परन्तु मामला सेन्ट्रल जेल और जेलर से जुडा होने के कारण उनकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी,और सभी शिकायतों को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया था, जिससे प्रताड़ित हो कर उन्होंने सी जे एम महोदय भरतपुर की कोर्ट मे इस बाबत इस्तगासा / कंप्लेंड केस दायर किया था, अदालत ने सभी तथ्यों को देखने और उनकी दलिलें सुनने के बाद मामले को कोर्ट मे ही दर्ज कर उनकी व पीड़ित बन्दी जितेन्द्रसिंधी जीतू की गवाही कराई और फिर मामले की गंभीरता और सभी मौजूद सबूतों को देखते हुए प्रकरण की जाँच जिले के एडिशनल एस पी से कराने के आदेश पारित किया और आगामी सोलह दिसम्बर को जाँच रिपोर्ट आदतल मे पेश करने के निर्देश दिए है! शिकायतकर्ता राजा भईया की माने तो अब जिले के इतने बरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जाँच करने से आरोपियों का बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि प्रकरण के सभी सबूत तथ्यत्मीक, कागजी और बैंक खातों तथा मोबाईल नंबरों से जुड़े है! जिनकी सम्पूर्ण जानकारी उन्होंने अदालत को दी है, ज्ञात हो कि इसी प्रकरण मे तूल पकड़ने के बाद राजा भईया की शिकायत पर ही जेल महानिदेशक महोदय श्री भूपेंद्र दक ने आरोपी जेलर पूरनचंद शर्मा का ट्रांसफर पूर्व मे ही भरतपुर सेन्ट्रल जेल से जिला कारागार सवाई माधोपुर कर दिया था! अब सबकी नजरें आने वाली जाँच रिपोर्ट पर टिकी है देखना यह होगा की अब जाँच रिपोर्ट मे क्या सामने आता है!

जरिकर्ता : राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट एवं राष्ट्रीय प्रमुख हिंदुस्तान शिवसेना
जरिकर्ता : राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट एवं राष्ट्रीय प्रमुख हिंदुस्तान शिवसेना

 

जरिकर्ता : राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट एवं राष्ट्रीय प्रमुख हिंदुस्तान शिवसेना


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!