देहरादून से जा रहे जयपुर जैन मुनि
25 जून को पहुंचेंगे जयपुर
हलैना में मुनि का भव्य स्वागत
हलैना-देहरादून से जयपुर जाते समय भरतपुर जिला के कस्बा हलैना में जैन समुदाय व गणमान्य लोगों ने जैन मुनि सौरभ सागर का पुष्पवर्षा एव मंगल गीत गाकर स्वागत किया गया।साथ ही जैन मुनि का आर्शीवाद प्राप्त कर अहिंसा का मार्ग पर चलने, देश व समाज सेवा, जरुरतमंद व्यक्तियों की मदद करने का संकल्प लिया।
जैन मुनि सौरव सागर का हलैना में मंगल प्रवेश हुआ,तो जैन मुनि के जयकारे गूंज उठे और जयपुर नेशनल हाईवे स्थित यश गार्डन में ठहराव किया। जहां जैन मुनि जी सौरव सागर ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानव की सेवा और देश की सेवा करना , प्रत्येक इंसान का धर्म बनता है। सभी को अहिंसा का मार्ग अपना कर देश व समाज की सेवा करनी चाहिए। जैन मुनि सौरव सागर का भरतपुर, महवा, देहरादून,आगरा,ग्वालियर,खेड़लीगंज,अलवर,जयपुर, दिल्ली,कामा आदि स्थान के जैन समुदाय और क्षेत्र के लोगों ने स्वागत कर पूजा अर्चना की। सौरव सागर जी का हलैना भीम शर्मा फौजदार ,पम्मी शर्मा, विष्णु मित्तल,छम्मी कुमारी शर्मा आदि ने स्वागत किया।
– प्रतिदिन आठ किमी सफर तय
जैन मुनि सौरव सागर जी जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर आठ में जैन मन्दिर पर चर्तुथमास ठहराव करेगें। ये देहरादून से अनेक शहर, कस्बा व गांव होकर दस दिन पूर्व राजस्थान में प्रवेश किया। ये जैन मुनि सात किमी से दस किमी की दूरी प्रतिदिन तय किया करते हैं,ये अब तक देश- विदेश में 50 हजार किमी यात्रा कर चुके हैं। जैन मुनि 25 जून को जयपुर पहुंच जायेंगे।
P. D. Sharma