सांसद रंजीता कोली ने अपने आवास पर लगाया जनसुनवाई शिविर
बयाना, 4 जून। सांसद रंजीता कोली की ओर से रविवार को अपने बयाना स्थित आवास पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बयाना, वैर, भुसावर, नदबई क्षेत्र के काफी लोगों ने बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याएं बताई। लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को टैंकरों के जरिए पेयजल मुहैया कराना जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। इसके कारण बिजली आधारित काम-धंधे भी ठप पड़े हैं। इसके अलावा लोगों ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें जर्जर पड़ी हैं। इससे लोगों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस पर सांसद ने संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, नगरपालिका वैर चेयरमैन विष्णु महावर, चरन सिंह जागिड, राजेश कुमार, नरेन्द्र सरपंच, हरीश सरपंच, रोशन लाल सैनी, हरवीर सिंह सैनी, ओमप्रकाश सैनी, योगेश महावर, अतुल गोयल, मनोहर सिंह, रामध्यान आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.