भरतपुर सांसद संजना जाटव ने गृह प्रवेश एवं जन्मदिवस कार्यक्रमों में की शिरकत

Support us By Sharing

भरतपुर|सांसद संजना जाटव ने हलैना में कई सामाजिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हलैना उप तहसील के गांव बाई में सामाजिक कार्यकर्ता हाकिम सिंह के जन्म दिवस तथा हलैना में लोकेंद्र सिंह रहीमपुर के नूतन गृह प्रवेश एवं उनके बच्चे आरव के जन्म दिवस पर उनके निवास पर पहुंची। सर्वप्रथम सांसद संजना जाटव सामाजिक कार्यकर्ता हाकिम सिंह के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद संजना जाटव के आगमन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। सांसद ने बाई में स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला एवं साफा पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। हाकिम सिंह ने सांसद संजना जाटव को बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सांसद ने लंबी उम्र जीने की कामना की और विकास के पथ पर अग्रसर होने की बधाई दी। इसके बाद हलैना वैर मार्ग पर लोकेंद्र कुमार रहीमपुर के नूतन गृह प्रवेश का फीता काटकर शुभारंभ किया। लोकेंद्र कुमार रहीमपुर एवं उनकी पत्नी भावना कुमारी अध्यापिका ने साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। भरतपुर सांसद संजना जाटव ने बच्चे आरव के जन्म दिवस पर केक कटवाकर एवं नूतन गृह प्रवेश करने पर समस्त परिवारजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर सांसद को क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने जन समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण कराने का क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया। इस मौके पर हरभजन ठेकेदार, कप्तान, पिंकी ठेकेदार,ऊदल सिंह कैरों, भंवर सिंह सागर,विजेंद्र आजाद अंबेडकर मेमोरियल,वेलफेयर सोसाइटी जिला अध्यक्ष, कुंवर पुष्पेंद्र सिंह गोठरा,टीकाराम रायपुर, दीपेश सरपंच, राकेश बोहरा, ज्ञानप्रकाश सागर,रविंद्र मदेरणा, सुमित सहगल,उदय सिंह खेररा, मनोज भास्कर, भीम सिंह, लखन, दिलीप मैक्स,राकेश,करन सिंह पचौरा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing