Bharatpur : नदबई गूंजा “मैं भी दौलत” के नारों से, नदबई पहुँची नदबई एकता यात्रा

Support us By Sharing

नदबई गूंजा “मैं भी दौलत” के नारों से, नदबई पहुँची नदबई एकता यात्रा

नदबई। 4 जून को भाजपा युवा नेता और समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार के द्वारा श्री कदमखंडी धाम से प्रारंभ हुई नदबई एकता यात्रा ने रविवार 4 जून के दिन नदबई कस्बे में प्रवेश किया।
हजारों के जनसमूह के साथ नदबई पहुँची यात्रा और इस यात्रा के संयोजक, स्थानीय युवा भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार का नदबई वासियों की तरफ से भव्य स्वागत – सत्कार किया गया। नदबई के बड़े – बुजुर्ग और माता – बहनों ने अपने लाल दौलत सिंह फौजदार को बड़ा स्नेह और दुलार दिया। क्षेत्र की समस्त सरदारी ने यात्रा का अभिनंदन करते हुए दौलत सिंह को आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि आगामी जून माह में दिनांक 11 से 17 तक श्री कदमखंडी धाम में दौलत सिंह फौजदार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। इस कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा द्वारा किया जाएगा। नदबई विधान सभा क्षेत्र के व्यक्ति – व्यक्ति को भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए दौलत सिंह फौजदार नदबई एकता यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के घर – घर तक जा रहे हैं। इस क्रम में यात्रा ने नदबई में प्रवेश किया। इससे पहले जब यात्रा उच्चैन पहुँची थी, तब भी अभूतपूर्व स्वागत क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया था। दौलत सिंह फौजदार के नेतृत्व में नदबई एकता यात्रा अब तक नदबई विधान सभा के 140 गांवों से गुजरते हुए नदबई पहुँची है।

नदबई में हजारों लोगों के समूह को संबोधित करते हुए दौलत सिंह फौजदार ने कहा कि क्षेत्र में सद्भाव व एकता को बढ़ावा देने के लिए ही नदबई एकता यात्रा की शुरुआत की है। नदबई के सभी लोग हर स्थिति में नदबई के सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना चाहते हैं। यहाँ किसी राजनेता की विभाजनकारी राजनीति नहीं चल सकती। भाई को भाई से लड़ाने वाले बाहरी व्यक्ति को अब चुनाव में जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है।
दौलत सिंह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव पास में आने पर यह सरकार लोक लुभावन और थोथी घोषणाएं कर रही है, ताकि किसी भी तरह से आमजन को भरमाकर फिर से सत्ता हासिल की जा सके। लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार है। कांग्रेस की काठ की हांडी इस बार नहीं चढ़ेगी, अब की बार आमजन ने मानस बना लिया है; भाजपा के सुराज को लाने का संकल्प ले लिया है। दौलत सिंह फौजदार के समर्थन में इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *