पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं,
लेकिन अभी तक नदबई थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि वायरल वीडियो पुलिस के पास भी है
भरतपुर-जिले की नदबई विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना के गनमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें जानवरों की तरह पीटा। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
साथियों संग परिवार के लोगों की लाठी-डंडों, सरिया से की जमकर पिटाई
जोगिंदर सिंह अवाना का गनमैन संजय गुर्जर पुलिस में कांस्टेबल है, संजय ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया और लाठियों से जानवरों की तरह पीटा। संजय गुर्जर सवाई माधोपुर पुलिस में तैनात है और फिलहाल वह जोगिंदर सिंह अवाना की सुरक्षा में लगा हुआ है।
विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना का गनमैन संजय गुर्जर ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से, अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया महिला पुरुषों की जमकर पिटाई कर दी। विधायक के गनमैन द्वारा की गई पिटाई की पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार गनमैन संजय अपने लगभग 8 साथियों के साथ खांगरी के नरूआ के पास पहुंचा और वहां एक परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। संजय गुर्जर और उसके साथियों के हमले से घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। इसी बीच किसी ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कान्स्टेबल संजय गुर्जर किस तरह से अपने साथियों के साथ परिवार के सदस्यों पर जानवरों की तरह लाठियां बरसा रहा है।
जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से किया गया हमला
सवांगरी गांव के पास में करतार का परिवार पिछले कई सालों से जिस जमीन पर रहता है उस जमीन पर संजय गुर्जर कब्जा करना चाहता है। 31 मई को पीड़ित परिवार के लोगों ने हल्का पटवारी को बुलाकर अपनी जमीन की पैमाइश कराई थी। इसी से खफा होकर गनमैन संजय गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया, लाठियों से लैस होकर परिवार पर हमला बोल दिया। इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक नदबई थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि वायरल वीडियो पुलिस के पास भी है।
क्या कहना है पीड़ित परिवार का
हमले में घायल राजेंद्र ने बताया कि संजय गुर्जर हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसलिए हमने पटवारी बुलाकर 31 मई को पैमाइश कराई थी। इसी से नाराज होकर संजय गुर्जर अपने साथियों के साथ आ गया और हमारे परिवार पर हमला कर दिया। संजय गुर्जर और उसके साथियों द्वारा किये गए हमले में घायल हुए मेरे भाई करतार की हालत गंभीर है जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है।
क्या कहना है पुलिस का
जब नदबई थाना प्रभारी श्रवण पाठक से फोन पर हुई तो उन्होंने बताया कि यह घटना 31 मई की है। उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर विवाद हुआ था, दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो भी हमारे पास आया हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि आरोपी पक्ष फिलहाल फरार है।
P. D. Sharma