Bharatpur : पीयूष पचौरी बने साइंटिस्ट किया डीआरडीओ दिल्ली में जॉइन

Support us By Sharing

पीयूष पचौरी बने साइंटिस्ट किया डीआरडीओ दिल्ली में जॉइन

डीग- के नगर रोड निवासी पीयूष पचौरी का चयन भारत की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिए अग्रणी संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संग़ठन (डीआरडीओ) में साइंटिस्ट पद पर हुआ है। उन्होंने आज दिल्ली स्तिथ डीआरडीओ भवन में जॉइन किया। पचौरी स्कूली शिक्षा के समय से ही मेधावी विद्यार्थी रहे हैं। वेल्लोर से बीटेक करने के बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से मैथमेटिक्स में एमएससी किया था। अभी वे आईआईटी रुड़की से मैथमेटिक्स में अपनी पीएचडी ( जेआरएफ ) कर रहे थे। इससे पूर्व भी पीयूष ने गेट परीक्षा में देश भर में 5 वी रेंक हासिल की थी। पीयूष के पिता ब्रह्मानन्द पचौरी डीग उपकोषागार में उपकोषाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं एवम मां ग्रहणी है। उनके छोटे भाई आयुष पचौरी ऐम्स से एमबीबीएस कर रहे हैं। पीयूष अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी देवकीनन्दन शर्मा सेवा निवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं माता -पिता को देते हैं।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *