भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने की प्रेसवार्ता


दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई रेंज के 6 जिलों से पकड़े 709 अपराधी

भरतपुर-रेंज के जिला भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी एवं डीग में असामाजिक तत्वों की धरपकड एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए दो दिवसीय एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की गई। रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई में रेंज के हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर अपराधी, आदतन अपराधी, जघन्य व सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे अपराधी, आर्म्स एक्ट के अभ्यस्त अपराधी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब के नये प्रकरण एवं स्थाई वारन्टी/भगौडा/335 BNSS/गिरफ्तारी वारन्ट के अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी जिलों में 1251 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 306 टीमों ने कुल 1119 स्थानों पर दबिश देकर कुल 709 वांछित अपराधी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें :  पूर्वजों द्वारा दिखाए गए सद्मार्ग पर चलने से ही संघ सुदृढ़ और संगठित हो सकता है: साध्वी ऐश्वर्य प्रभा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now