Bharatpur : टी-10 क्रिकेट महाकुंभ का आज से शुभारम्भ


टी-10 क्रिकेट महाकुंभ का आज से शुभारम्भ

भरतपुर विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता
खेलों इण्डिया में 90 टीम का पंजीयन

भरतपुर,खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत टी- 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का 5 जून को साय 5 बजे शुभारंभ होगा।इसमें भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 90 टीम भाग लेंगी,भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायत और नगर निगम क्षेत्र की 65 टीम भाग लेंगी। कुल टीमों के 1 हजार 350 खिलाड़ी एव इनके अलावा क्रिकेट टीमों के प्रभारी,सह प्रभारी, नगर निगम के पार्षद ग्राम पंचायत की सरपंच व बार्ड पंच आदि जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतियोगिता की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी है और भरतपुर स्थित लोहागढ़ स्टेडियम पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होंगी। खेलो इंडिया कार्यक्रम और टी-१०क्रिकेट के भरतपुर संसदीय क्षेत्र के संयोजक , उद्योगपति यश अग्रवाल ने बताया कि 5 जून को खेलो इंडिया महोत्सव के अन्तर्गत टी -१० क्रिकेट का श्रीगणेश होगा
, जिसमें नगर निगम भरतपुर के सभी बार्ड व विधानसभा भरतपुर क्षेत्र की २४ग्राम पंचायतों की टीमें भाग ले रही है। 4जून को देर साय तक 80 से अधिक टीमों ने अपनी पंजीयन प्रतिज्ञा पूरी कर दी और ये प्रक्रिया देर रात्रि तक जारी रही, प्रतियोगिता में 90 टीम भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है। सयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 5 जून 2023 को साय 5.30 बजे होगा,जिसके मुख्य अतिथि मथुरा की सांसद,अभिनेत्री हेमा मालिनी होंगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली करेंगी
। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रुपए और कप एव उप विजेता टीम को 51 हजार रु और कप दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज को 31 हजार व कप, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर एवं बेस्ट बल्लेबाज को 31-31 सौ रु.तथा मेन ऑफ द मैच को ग्यारह सौ रु प्रदान किए जायेंगे। इस खेलो इंडिया कार्यक्रम की सफलता में गौरव बंसल उर्फ छोटू, विष्णु लोहिया, शत्रुधन तिवारी,मुकेश सिंघल, दिलीप गोयल आदि लगे हुए है। खेलो इंडिया कार्यक्रम के संसदीय संयोजक यस अग्रवाल ने भरतपुर नगर निगम के समस्त पार्षद तथा विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच आदि से अपील करते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आप सभी पूरा सहयोग करें यह प्रतियोगिता क्रिकेट प्रेमियों के लिए आयोजित की जा रही है। ये गैर राजनीतिक है,इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी , दर्शक अवश्य पधारें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now