राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए भरतपुर ताइक्वांडो टीम का हुआ चयन


भरतपुर|राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले किला स्थित जयशंकर टाइगर क्लब में दो दिवसीय भरतपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित हुई। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम व विजिलेंस) भरतपुर रेंज हवा सिंह जी रायपुरिया आरपीएस व अध्यक्षता भरतपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जी भारद्वाज ने की। कार्यक्रम में के.एन.जीडी ग्रुप के निर्देशक धर्मेंद्र कुशवाहा, भरतपुर जिला परिषद सदस्य व भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश बूटोलिया, टाईगर क्लब की अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा, नेशनल पहलवान ओंकार सिंह सैनी, ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, ताइक्वांडो संघ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, माइकल जॉन्स कला केंद्र के निर्देशक राजेश पुष्कर, नेशनल कराटे चैंपियन नेहा टाईगर, टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव ई. दीप्ति शर्मा ने बताया की उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों ने जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप भरतपुर के विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिसमें बालक वर्ग के कैडेट क्यूरोगी प्रतियोगिता में आदित्य सिंह को स्वर्ण पदक, जिग्नेश गुर्जर रजत पदक, शांतनु राजपूत स्वर्ण पदक, अंबर कुमार स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं पूमसे प्रतियोगिता में तन्मय शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग के कैडेट क्यूरोगी प्रतियोगिता में आस्था मंगल को स्वर्ण पदक, खुशी को स्वर्ण पदक, चेष्टा भारद्वाज को स्वर्ण पदक प्राप्त किए। बालक वर्ग के जूनियर क्यूरोगी प्रतियोगिता में विशाल, रौनक, अमित, गोल्डन सिंह, कपिल देव प्रजापत, अभिषेक एवं गौरव अग्रवाल का चयन किया। वहीं बालिका वर्ग के जूनियर क्यूरोगी प्रतियोगिता में रिचा सिसोदिया, यशोदा कुमारी एवं जानवी भारद्वाज का चयन किया गया। भरतपुर जिला चैंपियनशिप एवं ट्रायल में अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया चयनकर्ताओं में नेशनल ताइक्वांडो रेफरी एवं एन आई एस कोच विनीत शर्मा, नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन दीक्षा सिंह, गौरव शर्मा, लवली माहौर, चारू शर्मा, तुषार पठानिया एवं शांतनु राणा शामिल रहे। जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं माइकल जॉन्स कला केंद्र के निर्देशक राजेश पुष्कर ने कार्यक्रम का संचालन किया
समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम व विजिलेंस) भरतपुर रेंज हवा सिंह जी रायपुरिया आरपीएस ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल प्रतिभा तो बहुत हैं उन्हें तराशने की जरूरत है, खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा हारने वाले को कभी हताश नहीं होना चाहिए। भरतपुर जिला परिषद सदस्य व एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश बूटोलिया ने कहा कि हमें खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति मजबूत होगी तो आने वाली पीढ़ियां भी खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे।
के.ऐन.जी.डी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जिला सीकर में आयोजित होगी उसमें भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में ताइक्वांडो के अध्यक्ष पवन पराशर, सचिव दीप्ति शर्मा एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी राजेश पुष्कर ने लोहागढ़ स्टेडियम के प्रशिक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं नेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियन एवं प्रशिक्षक प्रतीक शर्मा को ऑफिशल शील्ड देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें :  आग से करीब ढेड़ दर्जन लोगों की कड़वी जलकर बर्बाद


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now