विद्युत लाइन की स्पार्किंग से निकली चिंगारी बनी शोला, छप्पर पोश आशियाना हुआ खाक
बयाना 10 जून। बयाना उपखंड के गांव ध्वजा मौरोली में एक छप्पर पोश घर में अचानक आग लग जाने से छप्पर पोश आशियाना व उसमें रखा तमाम घरेलू सामान कपड़े बिस्तर एवं अनाज, नगदी आदि जलकर खाक हो गए। आग की आसमान छूती लपटों को देख गांव के अन्य ग्रामीण जलते हुए छप्परपोश घर की ओर दौड़ पड़े और सभी ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।अन्यथा यह आग और फैल सकती थी जिससे वहां और बड़ा हादसा हो सकता था। यह आग गांव निवासी विनोद सिंह के छप्पर पोश घर में लगी थी। पीड़ित विनोद ने बताया की इस आग में उसका छप्पर पोश घर व उसमें रखा करीब 25 मई अनाज ,8 हजार पांच सौ रुपए नगद, सभी घरेलू कपड़े बिस्तर बर्तन आदि सामान जलकर खाक हो गया है यह आग वहां होकर निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन में आंधी चलने से आए फॉल्ट के कारण निकली चिंगारी से लगी बताई। और यही चिंगारी देखते-देखते आग का शोला बन गई और गरीब के आशियाने को पल भर में खाक कर दिया। पीड़ित परिवार को अभी तक किसी की ओर से भी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल सकी है।
P. D. Sharma