विधुत निगम के अधिकारीयों ने दिखाई मानवीयता, मेधावी छात्रा को दिया विधुत कनैक्शन
बयाना 08 जून। बयाना के निकट गांव नगला धन्नीबाई की एक मेधावी छात्रा का मामला जब मीडिया सुर्खियों में आया तो विधुत निगम के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा व कनिष्ठ अभियंता पंकजसिंह ने मानवीयता दिखाते हुए और मामले का संज्ञान लेते हुए इस मेधावी छात्रा के घर पर विधुत कनैक्शन संबंधी औपचारिकताऐं तुरंत प्रभाव से पूरी करते हुए अपने वेतन की राशि में से ही डिमांड नोटिस की राशि जमा करवाकर और उसके घर पहुंचकर बिजली का मीटर लगवाते हुए विधुत कनैक्शन करवाया और हाथों हाथ उसके घर में लाइट जलवाई। विधुत अधिकारीयों की इस मानवीयता व तत्परता की सभी गांव वासीयों सहित जिनको पता लगा उसी ने उनकी सराहना की है। आपकों बता दे विड्यारी ग्राम पंचायत के नगला धन्नीबाई निवासी दशरथ सिंह की पुत्री महिमा सिंह ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त क रनाम रोशन किया है। यह छात्रा एक ऐसे गरीब परिवार से है जिसे अभी तक किसी भी सरकारी योजना का कोई लाभ नही मिल सका है। इस छात्रा के पिता की ओर से दो बार विधुत कनैक्शन लेने के लिए विधुत निगम के आवेदन भी किया था। किन्तु डिमांड नोटिस की राशि नही जुटा पाने के कारण वह विधुत कनैक्शन नही ले सके थे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री ने अपनी पढाई सडक के किनारे लैम्पपोस्ट की रोशनी में पढकर की थी। वैसे ही इस छात्रा ने अपने कीपैड मोबाइल को अपने एक पडौसी की मदद से रोजाना चार्ज कर इस मोबाइल की फ्लैश लाइट की रोशनी में अपनी पढाई पूरी की और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए।
P.D. Sharma