अनाज मंडी में सरसों चोरी का मामला, व्यापारियों के आक्रोश के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
बयाना 18 मई। बयाना कस्बे की शिवगंज अनाज मंडी में 4 दिन पहले हुई चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों के आक्रोश के बाद गुरुवार को पुलिस एक्शन में दिखी। गुरुवार सुबह एसएचओ हरि नारायण मीणा जाब्ते के साथ मंडी परिसर में पहुंचे। जहां व्यापारियों की मौजूदगी में मंडी पार्क में पल्लेदारों को एकत्रित कर घटना को लेकर पूछताछ की। गौरतलब है कि गत 14-15 मई की रात मंडी परिसर स्थित आढ़त फर्म जानकीलाल-रजनीकांत से अज्ञात चोर 4 क्विंटल सरसों से भरे 8 कट्टे चोरी कर ले गए थे। चोरी गई सरसों की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। घटना को लेकर फर्म संचालक राजेंद्र तिवारी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था। घटना के अगले दिन व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी कार्यालय में एकत्र होकर रोष जताते हुए सुरक्षा और नुकसान की भरपाई की मांग की थी। पुलिस ने आढ़त फर्म में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनमें रात करीब 2.45 बजे संदिग्ध युवक घूमता दिखा है। अनुसंधान के दौरान गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस मंडी परिसर पहुंची और व्यापारियों की मौजूदगी में मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों को इकट्ठा कर उनसे घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने व्यापारियों से पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछा। वहीं मंडी परिसर में रात में तैनात रहने वाले गार्डों से भी पूछताछ की जा रही है। अनुसंधान में सामने आया कि चोर मंडी परिसर के पिछवाड़े खेतों से होकर फर्म की छत पर चढ़े थे। जिसके बाद सीढ़ियों का ताला तोड़कर फर्म में रखे कट्टों को चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि अनुसंधान के तहत मंडी परिसर में काम करने वाले पल्लेदारों से पूछताछ की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
P. D. Sharma