Bharatpur : असहाय और गरीब मरीजों के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस सेवा

Support us By Sharing

असहाय और गरीब मरीजों के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस सेवा

मरीजों व गरीबों की सेवा करना ही है परम धर्म-समय सिंह जाटव

वैर- विधानसभा इलाके में बीजेपी के कर्मठ नेता और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इन दिनों आम जनता में ही नहीं, प्रशासन में सुर्खियों में बने हुए हैं। वैर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि और बीजेपी के कर्मठ युवा नेता समय सिंह जाटव इन दिनों राजनीतिक गलियारों के अलावा सामाजिक कार्य में बखूबी समय निभा रहे हैं। समय सिंह जाटव की ओर से असहाय और गरीब जरूरतमंद बीमार मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक लाने ले जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा चालू की है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वहीं उनकी ओर से बिना दहेज के शादी करने वालों के यहां निशुल्क अपनी ओर से फॉर्च्यूनर गाड़ी दुल्हन को लेने के लिए जाती है। वहीं दुल्हन को उसकी ससुराल छोड़कर आती है। इसके अलावा पढ़ाई में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को हौसला अफजाई के लिए उनको अपनी निजी खर्चे पर हवाई यात्रा कराने की जिम्मेदारी ली है। वहीं सामाजिक सरोकार के तहत सामाजिक कार्यों के श्मशान भूमि के लिए भूमि दान करते हैं। उनका उद्देश्य समाज सेवा करना है और रहेगा। उन्होंने बताया कि वह बीजेपी के टिकट पर एससी कोटे से वैर विधानसभा का टिकट मांगने वालों की लिस्ट में है।

P.D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *