Bharatpur : एमबीसी वर्ग के रीट अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन


एमबीसी वर्ग के रीट अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

बयाना 21 मई। समझौते की पालना में रीट भर्ती 2018 में 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एमबीसी वर्ग के युवाओं का धरना रविवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। यह धरना रीट भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित पीलूपुरा कारबारी गुर्जर शहीद स्मारक स्थल पर चल रहा है। रविवार को धरने पर बैठे युवाओं ने रोष जताते हुए सरकार के खिलाफ अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। युवाओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर वे लगातार सरकार के नुमाइंदों और दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है और अब वे एमबीसी समाज का समर्थन जुटाकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ने की रणनीति बनाएंगे। उधर, धरना दे रहे युवाओं को गुर्जर समाज के लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है। गुर्जर समाज के लोग धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताकर मामले में सरकार से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि स्मारक स्थल के आस-पास के गांव गुर्जर बाहुल्य हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि अगर पूरा समाज मिलकर सरकार पर दबाव बनाए तो उनकी मांग पूरी हो सकती है। आगामी 23 मई को स्मारक स्थल पर गुर्जर आंदोलन की 15वीं बरसी पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम है। जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय बैंसला समेत कई गुर्जर नेता भी आएंगे। ऐसे में रीट भर्ती-2018 में 372 पदों पर नियुक्ति का मामला जोर शोर से उठने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  पंचरत्ना काॅलोनी के ब्रोशर का विमोचन, शाहपुरा में प्राईम लोकेशन पर सुविधाओं से परिपूर्ण

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now