एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
बयाना 15 मई। उपखंड अधिकारी एवं एसडीएम अमीलाल यादव ने सोमवार को बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां मिली गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई और साफ-सफाई व व्यवस्थाओं के सुधार बावत आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ.जोगेंद्र सिंह व बीसीएमएचओ डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी मरीज भर्ती, ओपीडी व आईपीडी एवं अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन गैस प्लांट तथा स्पेशल न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट ,एक्स-रे एवं ब्लड स्टोर यूनिट व स्वास्थ्य केंद्र की प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई व कोविड गाइड लाइनों के नियमों की पालना एवं संदिग्ध मरीजों की नियमित जांच व सेम्पलिंग आदि के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री की योजनाओं के अनुसार अस्पताल परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दवा वितरण व जांच आदि सेवाओं को सुचारू रखने तथा वहां के मूत्रालय व शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराने और वार्डो में लगे कूलर पंखों के पर्याप्त इंतजाम व उन्हें चालू कराने के भी निर्देश दिए।
P. D. Sharma