ग्रामीणजन कैम्प में पंजीयन कराकर समय से उठायें योजनाओं का लाभ – वर्मा
भरतपुर, 31 मई। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने उपखण्ड नदबई, वैर एवं भुसावर क्षेत्र के मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने नदबई की ग्राम पंचायत बरौलीछार एवं अग्रवाल धर्मशाला, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत दयापुरा एवं सैंधली सहित उपखण्ड वैर क्षेत्र के शिविरों का निरीक्षण कर शिविरों को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए टोकन प्रणाली को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये जिससे शिविर में निष्पक्षता बनी रह सके। उन्होंने राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं में पंजीयन करायें जिससे उनको इन योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना में पंजीयन आवश्यक रूप से कराने के लिए ग्रामीणो समझाया जिससे बीमारी एवं आपदा के दौरान दोनों योजनाओं का समय पर लाभ उठाया जा सके जिससे आपके परिवार पर वित्तीय भार न पडे। उन्होंने प्रशासन गॉवों के संग अभियान के शिविर में विभागीय स्टॉलों पर जाकर प्रगति की समीक्षा की साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि वे प्रगति में आपेक्षित गति लाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही शत-प्रतिशत निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने शिविर प्रभारी को निर्देश दिए कि शिविर के दौरान क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में पंजीकरण कराने से वंचित न रहे इसके लिए संबंधित कार्मिक क्षेत्र के वंचित परिवारों को कैंप की जानकारी देकर कैंप स्थल तक लाने का प्रयास करें साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिविर में किए जा रहे पंजीयन से होने वाले लाभों की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने लाभार्थियों के लिए छाया, पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे आमजन का सुगम तरीके से पंजीयन हो सके। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर आने के पश्चात् लाभार्थी इधर-उधर न भटके इसके लिए हैल्पडेस्क की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा हैल्पडेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को टोकन जारी किए जाए, जिससे शिविर में व्यवस्था बनी रहे। संभागीय आयुक्त ने शिविर में अनुपस्थित मिले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिये। उन्होंने शिविर में विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत परिवारों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्डाें का वितरण किया।
संभागीय आयुक्त ने सहखातेदारों का कराया खाता विभाजन
उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत सैंधली के ग्राम नया गांव खालसा निवासी अुर्जन पुत्र चिरमौली ने कहा कि दिनेश, राजकुमार, बृजेश पुत्र झम्मन व अर्जुन पुत्र चिरमौली राजस्व ग्राम नया गांव खालसा के खाता संख्या 62 आराजी खसरा नं. 369, 505 रकवा 2.54 हैक्टेयर में सहखातेदार काश्तकार हैं। इस खाता विभाजन को लेकर काफी लम्बे समय से से विवाद चल रहा था जिसके कारण हमें काफी मानसिक व आर्थिक क्षति से हम परेशान थे।
ग्राम पंचायत सैंधली मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित कैम्प में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा व उपखण्ड अधिकारी ने सह खातेदार काश्तकारों को खाता विभाजन के लिए समझाईश की। इस कार्यवाही से मैंनें राहत महसूस की एवं सरकार के द्वारा आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान व मंहगाई राहत कैम्प प्रशंसनीय एवं सराहनीय हैं। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करता हूं।
P. D. Sharma