चन्दा का मंहगाई राहत कैम्प में 8 योजनाओं में पंजीकरण से मिला लाभ
भरतपुर, 15 मई। पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत सुहारी निवासी चन्दा पत्नी पूरन ने कहा कि मेरे पास आजीविका का कोई स्थाई साधन न होने से मैं अपने परिवार का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल हो रही है।
चन्दा ने बताया कि गाॅवों की महिलाओं में चर्चा हो रही थी कि राज्य सरकार ने आमजन को मंहगाई से राहत प्रदान करने के लिए मंहगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया है जिसमें राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन एक ही स्थान पर किया जा रहा है जिससे आमजन को न तो ई-मित्र पर जाने की आवश्कता है और न ही कार्यालयों में चक्कर लगाने की इसके बाद मैं ग्राम पंचायत सुहारी में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में जाकर हेल्पडेस्क के माध्यम से मुझे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में सरल भाषा में पूरी जानकारी मिली तब मैंने अपना जनाधार के माध्यम से पात्र योजनाओं में पंजीयन कराया जिस पर मुझे राज्य सरकार की 8 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला जिनमें मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना एवं गैस सिलेन्डर सब्सिडी योजना शामिल है। इन योजनाओं का लाभ मिलने से हम गरीबों को महंगाई से राहत देने के जो कार्य सरकार ने किया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करता हूं।
P. D. Sharma