Bharatpur : जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दे रही एक एएनएम की तबियत हुई खराब

Support us By Sharing

साथी एएनएम कार्मिकों ने मौके पर ड्रिप लगाकर बीमार एएनएम रेखा कुन्तल का इलाज किया शुरू

भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष भीषण गर्मी में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही एक एएनएम की तबियत खराब होने पर साथी एएनएम कार्मिक के द्वारा रेखा कुन्तल का धरना स्थल पर ही ड्रिप लगाकर इलाज शुरू किया। पदनाम परिवर्तन एवं पैग्रेड बढाने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से एएनएम धरने पर बैठी हैं। लेकिन अभी राज्य सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक रवैया नज़र नहीं आ रहा है। एएनएम एलएचवी कार्मिक ऐसी तपती गर्मी जिसका तापमान 45 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, अपनी मांगे मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है। एएनएम एलएचबी का कहना है कि उनकी मांगे बिना किसी वित्तीय भार के ही है। मुख्य मांग पदनाम परिवर्तन, पेग्रेड 3600 की मांग, पदोन्नति, पदोन्नति के पद बढ़ाने एवं 2013 में नए उपकेंद्र बने है, उनकी मैपिंग व वित्तीय स्वीकृति देने आदि मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा है। एएनएम एलएचबी संघ ऑफ राजस्थान की जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी ने कहा कि धरना गांधीवादी तरीके से दीया जा रहा है। जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *