तेज गर्मी और धूल भरी आंधियों के बीच बारिश लेकर आई राहत की सांस
भरतपुर-तेज गर्मी और धूल भरी आंधियों के बीच भरतपुर वासियों के लिए राहत लेकर आई बारिश। ओलावृष्टि ने कुछ देर के लिए जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया, इस दौरान तापमान में आई गिरावट से बच्चों को काफी मस्ती करने का मौका मिला।
भरतपुर शहर में अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री सेंटीग्रेड था वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड होने से साथ ही 40 और 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने से ना केवल दिन में बल्कि, रात में भी लोग गर्मी से बेहाल हुए जा रहे थे। लेकिन आज अचानक मौसम ने करवट ली और तेज धूल भरी आंधियों के साथ तेज मेघ गर्जन के बाद वारिस और ओले गिरने से पारा करीब 6 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे लुढ़क गया,साथ ही मौसम काफी खुशनुमा हो गया।
P. D. Sharma