पार्षद पुत्र अमित गोरावर की सराहनीय पहल से अब हॉकी की नेशनल प्रतियोगिता में खिलाड़ी ले सकेगा भाग
भरतपुर । पार्षद पुत्र अमित गोरावर की सराहनीय पहल से
हॉकी खिलाड़ी का जन्म प्रमाण पत्र कुछ ही घंटों में बन गया। उड़ीसा में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ी नीरज गोला को जाना था l
लेकिन जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने से प्रतियोगिता में शामिल होने में अड़चन आ रही थी । खिलाड़ी नीरज गोला व कोच
नेहा फौजदार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा कर परेशान हो गया था । इसी दौरान नगर निगम में उनकी मुलाकात पार्षद रेनु गौरावर के पुत्र अमित गौरावर से हो गई ।
खिलाड़ी नीरज व कोच नेहा ने जन्म प्रमाण पत्र की समस्या से अमित को अवगत कराया । जिस पर अमित ने तहसीलदार ताराचंद सैनी व नगर निगम आयुक्त सुभाष चंद गोयल को पूरे मामले से अवगत कराया, दोनों ही अधिकारियों ने नियमानुसार एक खिलाड़ी के मनोबल को बढ़ाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनवाने में मदद प्रदान की, नगर निगम आयुक्त सुभाष चंद्र गोयल ने अपने हाथों से खिलाड़ी नीरज को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। अब हॉकी की नेशनल प्रतियोगिता में खिलाड़ी नीरज गोला भाग ले सकेगा । इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज भी मौजूद रहे ।
P.D. Sharma