Bharatpur : बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Support us By Sharing

डीग से शुभारंभ भुसावर,नदबई ,रूपबास में भी खुलेंगे बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र

भरतपुर, समृद्ध भारत अभियान का पूर्वी राजस्थान के प्रवेश द्वार कहलाने वाला भरतपुर जिला के ऐतिहासिक कस्बा डीग से रविवार को समृद्ध भारत अभियान प्रधान कार्यालय का श्री गणेश करते हुए
बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र तथा प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ किया। जिसका शुभारंभ पर्यटन कैबिनेट मंत्री व महाराजा विश्वेंद्रसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं समृद्ध भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। जविवि निगम के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता हेमराज गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि समृद्ध भारत अभियान का जिला भरतपुर में प्रवेश करके कस्बा डीग में बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला,अब भरतपुर जिले के लोगों स्वास्थ्य, रोजगार, ग्रामीण विकास,कृषि,शिक्षा आदि क्षेत्र में लाभ हासिल होंगे। उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता की सोच व विचार ग्रामीण विकास व आमजन की मदद करने की रही है। इन्होंने डीग में बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र ,प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ करके नेक काम किया है और भरतपुर जिले को बड़ी सौगात दिया,कस्बा व क्षेत्र सहित जिले के बेरोजगार युवाओं को एक ही स्थान पर कई प्रकार के प्रशिक्षण मिलेंगे।जिसमें सिलाई,ब्यूटी पार्लर,कंप्यूटर आदि शामिल हैं।समृद्ध भारत अभियान के संयोजक,समाजसेवी सीताराम गुप्ता ने कहा कि राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के कस्बा डीग में समृद्ध भारत अभियान कार्यालय स्थापित कर दिया गया है।जिसके द्वारा जिले में आधारभूत विकास, सामाजिक विकास और आर्थिक विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण स्वच्छता,बागबानी, जल प्रबंधन ,निर्माण कार्य ,कृषि, पशुपालन, कुटीर उद्योग आदि पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार वास्ते कस्बा डीग में बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया है।जुलाई माह में कस्बा भुसावर, नदबई,रूपवास व भरतपुर में भी बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाएंगे। प्रशिक्षण केंद्र पर युवाओं को कई प्रकार के प्रशिक्षण दिलाए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके,ये साथ ही कारोबार खोल सके और बेरोजगार युवाओं को घर पर ही रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले में आपदा, अग्नि अग्नि पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मदद जारी रहेगी। समृद्ध भारत भारत अभियान राजस्थान प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि डीग में बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र व प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का भी शुभारंभ हो गया। साथ ही बच्चा, युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में खोला गया है। इन सभी केंद्रों का शुभारंभ पर्यटन कैबिनेट मंत्री व महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र से युवाओं को प्रशिक्षण दिला करके रोजगार से जोड़ा जाएगा।जिससे ये युवा कारोबार खोलकर स्वयं के परिवार की आर्थिक हालत स्थिति मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव नगला जीवना निवासी अग्नि पीड़ित राधेलाल के घरों में आग लगने से जन व धन हानि हुई
, जिस अग्नि पीड़ित राधेलाल को को 21 हजार रुपए का चेक देकर समृद्ध भारत अभियान संयोजक सीताराम गुप्ता ने आर्थिक मदद की। समृद्ध भारत अभियान डीग के प्रोग्राम मैनेजर सुरेश गुप्ता ने बताया कि बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओ को सिलाई ,ब्यूटी प्रशिक्षण,कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि संचालित है।इस अवसर पर डीग के एसडीएम व तहसीलदार सहित समृद्ध भारत अभियान कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!