Bharatpur : बेकाबू पिकअप व टैªक्टर की भिडंत में ट्रैक्टर के हुए टुकडे टुकडे, चालक घायल


बेकाबू पिकअप व टैªक्टर की भिडंत में ट्रैक्टर के हुए टुकडे टुकडे, चालक घायल

बयाना 12 मई। बयाना हिण्डौन मेगा हाइवे पर शुक्रवार को समोगर पुल के पास तेज रफतार पिकअप गाडी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने की जोरदार भिडंत होने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के तीन टुकडे हो गए और पिकअप सडक पर घिसटते हुए पलट गई। चालकों की सतर्कता के चलते इतने बडी दुर्घटना के बाद भी बडा हादसा होने से टल गया।इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया जिसका गांव के ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया और उपचार के बाद हालत में सुधार भी बताया है।

बेकाबू पिकअप व टैªक्टर की भिडंत में ट्रैक्टर के हुए टुकडे टुकडे, चालक घायल

यह हादसा सुबह तब हुआ जब यह पिकअप गाडी बयाना की ओर से हिण्डौन की ओर जा रही थी। और ट्रैक्टर ट्रॉली हिण्डौन की ओर से बयाना की ओर आ रहे थे। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई किन्तु कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंच सकी। इस दुर्घटना के बाद इस रोड पर कई घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। जो बाद में ग्रामीणों के सहयोग से सुचारू हो सका।

P.D. Sharma 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now