Bharatpur : भारतीय किसान संघ की आयोजित रैली में भरतपुर के सैकड़ों किसानों ने लिया भाग


भारतीय किसान संघ की आयोजित रैली में भरतपुर के सैकड़ों किसानों ने लिया भाग

भरतपुर-जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान 50 से ज्यादा गाड़ियों से भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमन सिंह कसौदा की अगुवाई में रवाना हुए l भारतीय किसान संघ द्वारा राजस्थान के समस्त जिलों से 30,000 से ज्यादा किसानों ने इस विशाल किसान सचिवालय घेराव रैली में किसानों ने हर खेत पानी योजना को संपूर्ण राज्य में लागू करवाने हेतु अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए रैली में हिस्सा लिया l जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि जयपुर में आयोजित किसान रैली में किसानों की मुख्य समस्या हर खेत पानी परियोजना इआरसीपी परियोजना को राजस्थान सरकार लागू करें एवं किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी लागू हो एवं कृषि आदान से जीएसटी खत्म हो तथा इसके साथ साथ फसल बीमा योजना में जो नए नियम बनाए गए हैं उनमें संशोधन हो तथा अजमेर सिंह जी ने बताया कि किसान को फसल का उचित लाभकारी मूल्य मिले एवं किसानों को 24 घंटे निशुल्क सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध हो एवं भरतपुर जिले को चंबल नदी से सभी सुखी नेहरों को एवं नदियों से जोड़ा जाए आदि विभिन्न किसानों की स्थाई समस्याओं के समाधान हेतु भरतपुर जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए जिसके लिए हजारों की संख्या में राजस्थान के विभिन्न गांव गांव ढाणी ढाणी तहसील तहसील एवं जिलों से किसान भयंकर गर्मी में पहुंचकर किसानों ने अपनी एकता प्रदर्शित किया तथा किसानों की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से राजस्थान सरकार पूरी करें अन्यथा भारतीय किसान संघ राजस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन किसानों का विशाल आंदोलन किया जाएगा l इस विशाल किसान रैली में भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों से किसानों ने भाग लिया इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा अजमेरसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह रूपसिंह बहनेरा जगतारसिंह राजेश कंजौली मिट्ठूसिंह इंदौरिया हरिश्चंद्र रूपबास शेरसिंह राजावत सत्यवीरसिंह जिलेदार राजेंद्रकसोदा हरवीरसिंह रितेश दिलीप पदमसिंह पारस चौधरी विक्कीराम कैलाशी राजवीरसिंह शंभू रमेश ठेकेदार दिलीप चौधरी जीवनसिंह सुजानसिंह राजू विजयसिंह नाहरसिंह राजूराम कलुआराम महावीर इंदर फौजदार हरीश फौजदार हरिओमसिंह फौजदार ईश्वर फौजदार धर्मवीरसिंह कमलसिंह आदि किसान मौजूद रहे |

यह भी पढ़ें :  स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें : इस्माईल खान, पूर्व कोंग्रेस कमेटी सदस्य, गंगापुर सिटी, राजस्थान

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now