Bharatpur : मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीयन में लायें गति, वंचित परिवारों को पंजीयन हेतु करें प्रेरित – जिला कलक्टर

Support us By Sharing

मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीयन में लायें गति, वंचित परिवारों को पंजीयन हेतु करें प्रेरित – जिला कलक्टर

भरतपुर 30 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न अभियानों के शिविरों एवं मंहगाई राहत कैंपों, राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के पंजीयन तथा संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों एवं मंहगाई राहत कैंपों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कम पंजीयन वाले स्थाई शिविरों को तत्काल आवश्यकतानुसार स्थान परिवर्तन करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण किया जा रहा है उनकी रिपोर्ट के आधार पर शिविरों में आमजन की सुविधा के लिए न्यूनतम बेसिक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करायें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेसिक व्यवस्थाऐं उपलब्ध नहीं कराने वाले वेण्डरों के भुगतान की राशि में कटौती की जाये। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार के निर्धारित निर्देशों के तहत कैनोपी लगाया जाना सुनिश्चित करें तथा कैम्पों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे पात्र परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने शिविर प्रभारियों को निर्देश दिये कि शिविर में विभिन्न योजनाओं में होने वाले पंजीयन के लाभार्थियों को योजनावार मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड का वितरण करायें। जिले में पर्याप्त संख्या में मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड उपलब्ध हैं उपखण्ड अधिकारी आवश्यकतानुसार डिमाण्ड तैयार कर गांरटी कार्ड प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभागों का उपखण्ड स्तरीय डाटाबेस तैयार कर पंजीयन से शेष रहे परिवारों को पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले को आवंटित लक्ष्य 26 लाख 5 हजार 180 के विरूद्ध 20 लाख 20 हजार 298 परिवारों का पंजीयन कर गांरटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं के भूमि आवंटन हेतु लंबित प्रकरणों में गति लाते हुए भूमि का चयन कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें जिससे भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर बजट घोषणाओं को धरातल पर लाया जा सके। उन्होंने राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियों एवं खिलाडियों के पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति खेल में पंजीयन कराने से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिले में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में आज तक 56 हजार 763 खिलाडियों का पंजीयन किया गया है जिनमें 38 हजार 887 पुरूष एवं 17 हजार 873 महिलाऐं शामिल हैं इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में आज तक 66 हजार 215 खिलाडियों का पंजीयन किया गया है जिनमें 39 हजार 229 पुरूष एवं 22 हजार 331 महिलाऐं शामिल हैं। उन्होंने उडान योजना फ्लैगशिप योजना की समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वेण्डर द्वारा प्राप्त पैकेटों का नियमानुसार वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बीमारियों से बचाया जा सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *