मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत आरआरआर रैली का किया आयोजन
भरतपुर – नगर निगम भरतपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत आरआरआर रैली का आयोजन किया गया । रैली बिजली घर से होती हुई शहर के मुख्य बाजारों में से होकर निकाली गई रैली के जरिए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया
इस मौके पर लोगों को रिड्यूस, रियूज और रीसाइकल का उद्देश्य एवम् इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया, और साथ ही लोगों से वह सामान डोनेट करने को कहा गया जोकि घरों में उपयोग नहीं आ रहा हो, लेकिन उन्हें कोई व्यक्ति रीयूज कर सकता है या रीसाइकल कर पुनः उपयोग हेतू बनाया जा सकता है जैसे पुराने कपड़े, प्लास्टिक बोटल, खिलौने किताबें और फर्नीचर वगैरा। इसका मकसद यह है कि कूड़ा कम से कम पैदा हो ऐसी चीजों का उपयोग किया जा सके जैसे बार-बार यूज किया जा सके
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक विजयपाल, जिला प्रबंधक नगर निगम रेनू सिंह, एसआई राकेश वर्मा, एसआई अनिल लाहौरा, एसआई नरेंद्र बघेल, एसआई शशि, एसआई विशाल पठानिया, अनिल सारवान, बच्चू सिंह, धर्मेंद्र खरे, संतोष, अमित चौहान, यतेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, महेश पठानियां के साथ अन्य सफ़ाई निरिक्षक एवम् जमादार उपस्थित रहे साथ ही नगर निगम द्वारा अनुबंधित कंपनी लायन सर्विसेज लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर अनीश सौरभ, ऑपरेशन मैनेजर (मैकेनिकल) गुरजीत सिंह, आईइसी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह के साथ अन्य कंपनी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
P. D. Sharma