रूपवास सुनीता को मंहगाई राहत शिविर में पंजीयन होने पर खिला चेहरा
भरतपुर, 12 मई। तहसील रूपवास की ग्राम पंचायत खानुआ निवासी सुनीता पत्नि बाबू जाटव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मालूम हुआ कि राज्य सराकार द्वारा गरीबों को मंहगाई से राहत देने के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कैंपों का आयेाजन किया जा रहा है। मंहगाई से राहत के लिये मैंने भी नगर पालिका रूपवास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जाकर पात्र योजनाओं में पंजीयन कराने हेतु सम्पर्क किया जिसमें मेरा पंजीयन सम्मान पूर्वक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारटी कार्ड लिफाफे में डालकर मुझे सम्मान पूर्वक दिये गये।
इसके लिये मैं राज्य सरकार द्वारा हम जैसे गरीब एवं वृद्धजन को महंगाई से राहत देने के जो कार्य किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय हैं और मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करती हॅू।
P.D. Sharma