लोक अदालत में 38.62 हजार का क्लेम अवार्ड पारित
बयाना 13 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ताल्लुका विधिक सेवा समिति बयाना पर हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के मामलों व प्री-लिटीगेशन के मामलों का आपसी समझाइश और राजीनामा की भावना से निपटारा कराया गया। लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा यादव और एसीजेएम श्वेता शर्मा की अध्यक्षता में दो बैंचो का गठन किया गया। एसडीएम अमीलाल यादव , पैनल अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा सदस्य के रूप में मौजूद रहे। लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित कुल 125 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। एमएसीटी प्रकरणों में 38 लाख 62 हजार का अवार्ड पारित हुआ। वहीं प्री-लिटीगेशन के 151 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिनमें एक करोड तेईस लाख पांच हजार अड़तालीस रूपये की रिकवरी हुई।
P. D. Sharma